Current Date and Time

प्रदर्शन

तारामंडल

तारामंडल एक गुंबदनुमा गुब्बारे के अंदर किया जाने वाला खगोलीय प्रदर्शन है । इसके अंदर हमारे रात्रिकालीन आकाश का आभासी प्रतिरूप प्रदर्शित किया जाता है । यहाँ आप तारों एवं तारामंडलों के बारे में जानकारी प्राप्त कर एवं उन्हें पहचानना सीख सकते हैं । एक पारी में प्रदर्शन में 20 वयस्क अथवा 25 बच्चों के बैठने की व्यवस्था है ।

विज्ञान प्रदर्शन व्याख्यान

इस कार्यक्रम में दर्शकों को विज्ञान की रोमांचक गतिविधियों एवं प्रयोगों के माध्यम से विज्ञान के विविध सिद्धांतों का व्याख्यान किया जाता है । इस प्रदर्शन सह व्याख्यान में दर्शकों को आश्चर्यचकित करने के साथ-साथ उनके मन में व्याप्त भ्रांतियों एवं अंधविश्वासों को भी खत्म करने का प्रयत्न किया जाता है । एक पारी में इस प्रदर्शन में 30 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है ।

3 डी विज्ञान प्रदर्शन (फ़िल्म)

रोमांच की दुनिया में सैर के लिए तैयार हो जाइए ! इस फिल्म प्रदर्शन में आपको यह अनुभव होगा जैसे की आप भी आपके समक्ष चल रही फिल्म का ही हिस्सा हों । इस फिल्म प्रदर्शन के माध्यम से आपको एक अगल सा अनुभव प्रदान करने की कोशिश की जाएगी ।