विज्ञान वाटिका
पालमपुर विज्ञान केन्द्र की विज्ञान वाटिका एक अनोखा स्थान है जहाँ बच्चे व बड़े सभी खेल-खेल में वैज्ञानिक सिद्धांतों को समझ सकते हैं । वाटिका की शुरुआत में टायरानोसॉरस रेक्स की प्रतिकृति है जो कि सामान्य आगंतुकों एवं पर्यटकों के मध्य खासे आकर्षण का केन्द्र है । इस वाटिका को ढालू भूदृश्य पर विकसित किया गया है जहाँ आकर्षक फुलवारियाँ हैं । विज्ञान वाटिका में 30 विज्ञान प्रदर्श स्थापित है । दिव्यांग जनों की प्रदर्शों तक पहुँच को सुनिश्चित करने हेतु व्हीलचेयर-सुलभ मार्ग की व्यवस्था की गई है ।
मनोरंजक विज्ञान दीर्घा
मनोरंजक विज्ञान दीर्घा क्रियाशील एवं प्रयोगधर्मी प्रदर्शों का अनूठा संग्रह है ; जिनसे आप तरलता, ध्वनि, प्रकाशिकी, यांत्रिकी, विद्युत चुम्बकत्व एवं गतिमान गेंदों जैसे रोचक और आश्चर्यजनक वैज्ञानिक अवधारणाओं का ज्ञान मनोरंजन के साथ-साथ प्राप्त कर सकते हैं । ये प्रदर्श दर्शकों में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा पैदा करने हेतु उत्प्रेरक का कार्य करते हैं । अधिकांश जनता के लिए विज्ञान और मनोरंजन को एक साथ जोड़कर देखना असंभव सा प्रतीत होता है । इसी धारणा को बदलने के लिए इस दीर्घा का निर्माण पालमपुर विज्ञान केन्द्र में किया गया है । इसके अवलोकनार्थ हेतु आप सादर आमंत्रित हैं ।
अदम्य धरा दीर्घा
संवेदनशील हिमालयी बेल्ट में स्थित तथा दो सक्रिय टेक्टोनिक प्लेटों के मुहाने पर बसे हिमाचल प्रदेश पर गंभीर भूकंपीय गतिविधियों और अन्य प्राकृतिक आपदाओं जैसे भूस्खलन, बाढ़, हिमस्खलन, दावानल आदि का खतरा मंडराता रहता है जिसके कारण जान-माल की भारी हानि हो सकती है । ये प्राकृतिक आपदाएँ हमें याद दिलाती हैं कि इस पृथ्वी पर हम सब प्रकृति की दया पर निर्भर करते हैं ।
इस दीर्घा में आप अंतः क्रियात्मक प्रदर्शों, डिजिटल माध्यम और विष्मयकारी छवियों के माध्यम से पृथ्वी पर घटने वाली ऐसी अनेक अविश्वसनीय और अद्भुत घटनाओं का अन्वेषण कर सकते हैं और उनमें अंतर्निहित विज्ञान की अवधारणाओं को जान सकते हैं ।