वैस्तारिक गतिविधियाँ
पालमपुर विज्ञान केन्द्र, पालमपुर वैस्तारिक गतिविधियों हेतु सक्रिय रूप से कार्यरत है। 14 मई 2022 को अस्तित्व में आने के साथ ही विभिन्न शैक्षणिक, वैज्ञानिक, सांस्कृतिक संस्थान तथा विज्ञान के प्रचार प्रसार, दिव्यांग शिक्षा, स्वास्थ्य व पुनर्वास, सामाजिक एवं सांस्कृतिक पुनर्जागरण और पर्यटन के क्षेत्र में काम करने वाली गैर सरकारी संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में अनेकों वैस्तारिक कार्यक्रम किये हैं। हम सदैव ही यह दूरस्त अंचलों में निवासरत जनमानस विशेष तौर पर बच्चों के मध्य पहुँचने के प्रयास में रहते है जिनके लिए विज्ञान केन्द्र तक पहुँचना इतना भी सरल नहीं होता। हम विभिन्न प्रकार के मंत्रमुग्ध करने वाले शैक्षणिक एवं वैज्ञानिक गतिविधियों एवं कार्यक्रमों के माध्यम से उनके जीवन एवं मस्तिष्क में विज्ञान को अंतर्निविष्ट करने की कोशिश करते हैं। इनके कुछ उदाहरण हैं- विज्ञान प्रदर्शन व्याख्यान, विज्ञान की विभिन्न विधाओं आधारित कार्यशालायें एवं दूरदर्शी के माध्यम से आकाश दर्शन इत्यादि ।