Current Date and Time

शैक्षिक परामर्श

शैक्षिक परामर्श

पालमपुर विज्ञान केन्द्र, पालमपुर विज्ञान की प्रसिद्धि,  इसके प्रचार-प्रसार एवं युवाओं, विशेषतौर पर विद्यार्थियों में  वैज्ञानिक चेतना के विकास हेतु निरंतर प्रयासरत है । हम विज्ञान और प्रौद्योगिकी के विभिन्न विषयों व क्षेत्रों पर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रमों और कार्यशालाओं प्रदान करते हैं । इनमें से कुछ नीचे सूचीबद्ध हैं :

1. शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम

शिक्षक, विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास का मूलभूत स्तंभ होता  है । इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए, हम विज्ञान केन्द्र में कौशल विकास और शिक्षण के नए आयामों और तरीकों को शामिल करके मौजूदा शिक्षाशास्त्र की विधियों में सुधार के माध्यम से शिक्षकों के सशक्तिकरण की दिशा में प्रयास करते हैं । साधारण शुल्क के भुगतान पर शिक्षक / नवप्रवर्तक व्यक्तिगत रूप में तथा विद्यालय अपने कार्यरत शिक्षकों को प्रशिक्षण दिलवाने हेतु आमंत्रित है ।

2. व्यावहारिक प्रशिक्षण कार्यक्रम:

सीखना एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। नवीन व उन्नत कौशल सीखने और नया करने की यह एक अंतर्निहित मानवीय प्रवृत्ति है जो जीवन को सरल और उत्पादक बनाती है । हैंड्स ऑन लर्निंग या व्यावहारिक प्रशिक्षण  सीखने का एक तरीका है जिसमें व्यक्ति को विभिन्न विषयों से संबंधित विभिन्न सामग्रियों पर समेकितरूप से काम करके सीखने की स्वतंत्रता होती है । साधारण शुल्क के भुगतान पर विद्यार्थी, नवप्रवर्तक, शिक्षक / प्रशिक्षक इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं ।

3. संगणक कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम :

संगणक या कंप्युटर का ज्ञान आज के मानव जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है, इसके अभाव में आज की तेज़ रफ़्तार प्रौद्योगिकी की दुनिया के साथ कदम से कदम मिल के चलने के लिए हमें अपने ज्ञान को और बढ़ाने की आवश्यकता है । पालमपुर विज्ञान केन्द्र, पालमपुर कंप्युटर एवं इसकी उपयोगिता के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान करता है । यह प्रशिक्षण कार्यक्रम का लाभ, साधारण शुल्क के भुगतान पर विद्यार्थियों, शिक्षकों / प्रशिक्षकों, नवप्रवर्तकों आदि ले सकते हैं ।

4. विज्ञान किट निर्माण कार्यशाला :

विभिन्न प्रकार की किटों और मॉडलों का  उपयोग कर सिखाना और पढ़ाना एक अभिनव और प्रभावी माध्यम है । पालमपुर विज्ञान केन्द्र, पालमपुर में हम आपको विज्ञान और प्रौद्योगिकी के विभिन्न विषयों पर किट बनाने की कार्यशालाओं के माध्यम से प्रशिक्षित करते हैं । साधारण शुल्क का भुगतान कर इस कार्यशाला में भाग लेने के लिए छात्रों, नवप्रवर्तकों, शिक्षक / प्रशिक्षक तथा सामान्य आगंतुक आमंत्रित है।

5. इलेक्ट्रॉनिक्स कार्यशाला :

वर्तमान परिदृश्य में, इलेक्ट्रानिक्स एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरण हमारे दैनिक जीवन का एक अभिन्न अंग बन गये हैं, चाहे वह रसोई में इन्डक्शन आधारित हॉटप्लेट हो या फिर हो स्नानागार में लगा गीज़र, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आपको हर जगह देखने को मिलेंगे । नित नई आती उत्तम प्रौद्योगिकी उपलब्धियों की नीव इलेक्ट्रानिक्स पर ही रखी जा रही है । पालमपुर विज्ञान केन्द्र, पालमपुर इस कार्यशाला के माध्यम से इलेक्ट्रानिक्स एवं इसकी उपयोगिताओं के विषय में उत्तम समझ पैदा कर सकते हैं । साधारण शुल्क का भुगतान कर इस कार्यशाला  में भाग लेने के लिए छात्रों, नवप्रवर्तकों, शिक्षक / प्रशिक्षक तथा सामान्य आगंतुक आमंत्रित है ।

6. रोबोटिक्स कार्यशाला :

स्वचालन एक उभरती हुई प्रभावी व किफायती माध्यम है जिससे कौशल एवं सुव्यतता सम्मत कार्य किये जा सकते हैं । एक पाषाण शिला की कटाई से लेकर मोबाईल फोन जैसी उन्नत वस्तुओं के विनिर्माण तक, सभी में स्वचालन ही कुंजी है । रोबाटिक्स और इसके ज्ञान में हाल ही के वर्षों में तेज़ी देखने को मिली है । विद्यार्थियों को रोबाटिक्स के क्षेत्र में दक्ष बनाने के लिए, पालमपुर विज्ञान केन्द्र, पालमपुर लीगो की रोबाटिक्स किटों से पूर्णतः सुसज्जित है, जिनके माध्यम से वे न सिर्फ रोबाटिक्स को अच्छी तरह से समाज पाएंगे अपितु इस ज्ञानार्जन से जीवन को और सरल बनाने तथा औद्योगिक क्षेत्र में सम्मिलित किये जा सकने योग्य कोई आविष्कार कर सकेंगे ।  साधारण शुल्क का भुगतान कर विद्यार्थी, नवप्रवर्तकों, शिक्षक / प्रशिक्षक तथा सामान्य आगंतुक इस कार्यशाला  में भाग लेने के लिए आमंत्रित है ।